“कौन बनेगा बिहार का सीएम” नीतीश बोले, एनडीए करेगा फैसला

“कौन बनेगा बिहार का सीएम” नीतीश बोले, एनडीए करेगा फैसला

पटना। बिहार में बनने जा रही एनडीए की सरकार को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज जनता दल यूनाइटेड की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को एनडीए के चारों घटक दल बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी की संयुक्त बैठक होगी।

बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जबाव में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं कहां कोई दावा कर रहा हूं? निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा।

वहीँ चिराग पासवान को लेकर नीतीश ने कहा कि जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है। हमलोगों के सीट पर कैसे वोट बांटा गया वो देख रहे है। गठबंधन और पार्टी के लोग देख रहे है कहां क्या हुआ है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा अभियान पूरे NDA के लिए था लेकिन सिर्फ़ हमारी ही सीटों पर ढूँढ-ढूँढकर उम्मीदवार खड़े कर नुक़सान पहुँचाया गया। अगर हमारे काम करने के बावजूद भी कोई भ्रमित करने में कामयाब होता है और लोग भ्रमित होकर वोट करते हैं तो ये उनका अधिकार है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को एनडीए की बैठक में सभी दलों की सहमति से शपथग्रहण कार्यक्रम की तारीख तय की जायेगी।

बता दें कि एनडीए में शामिल जदयू,भाजपा, वीआइपी और हम पार्टियों ने 125 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की. जबकि महागठबंधन की झोली में 110 सीटें आयी. राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी है जिसके 75 विधायक इस बार चुनकर आए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital