पीके पर नीतीश की दो टूंक: अमित शाह के कहने पर पार्टी में लिया था, जाना चाहें तो जायें

पीके पर नीतीश की दो टूंक: अमित शाह के कहने पर पार्टी में लिया था, जाना चाहें तो जायें

पटना। नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में पैदा हुई खाई और गहरी होती जा रहा है। अब पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

पटना में एक संवादाता सम्मेलन में नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोग आज़ाद हैं अपनी अपनी राय रखने के लिए। उन्‍होंने पार्टी के महासचिव पवन वर्मा पर कहा कि एक व्यक्ति क्या चिट्ठी लिखी उस पर हमने कह दिया है। जब तक किसी की इच्छा रहेगी पार्टी में रहने की, वो रहेगा, जाना चाहेगा तो जाएगा।

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बार में पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि कोई ट्वीट कर रहा है… तो ट्वीट करें, हमें क्या कहना है… क्या मतलब है। प्रशांत किशोर द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का काम किये जाने के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ करता है तो… मन कुछ और होगा, कहीं जाने का मन होगा।

उन्होंने कहा कि स्‍ट्रैटेजिस्‍ट के रूप में किसी-किसी का काम करता है, ख़बरों में है कि आम आदमी पार्टी का काम कर रहा है। वो अलग-अलग लोगों का काम करता है।’

यह पूछे जाने पर कि प्रशांत किशोर पार्टी में रहेंगे या नहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं रहेगा तो भी ठीक, रहेगा तो हमको कोई दिक़्क़त नहीं है, लेकिन रहेगा तो जो पार्टी का बुनियादी ढांचा है उसको अंगीकार करना होगा।

नीतीश ने कहा कि अमित शाह के कहने पर ही प्रशांत किशोर को पार्टी में लेकर आए थे। अमित शाह ने कहा था कि प्रशांत को पार्टी में शामिल कर लीजिए। अब अगर उन्हें जदयू के साथ रहना है, तो पार्टी की नीति और सिद्धांतों के मुताबिक ही चलना पड़ेगा।

वहीँ नीतीश कुमार के बयान पर पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का बयान भी सामने आया है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बयान के जबाव में कहा कि वे पटना जाकर नीतीश को जबाव देंगे।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जनता दल यूनाइटेड के दो नेताओं प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने सवाल उठाये थे। पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा था कि नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार पार्टी की नीति स्पष्ट करें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital