PK के दावे पर नीतीश का पलटवार, कहा ‘वो अब बीजेपी में गए हैं, उनके अनुसार काम कर रहे हैं’

PK के दावे पर नीतीश का पलटवार, कहा ‘वो अब बीजेपी में गए हैं, उनके अनुसार काम कर रहे हैं’

पटना। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावों को नकारते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की थी।

प्रशांत किशोर के दावे को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो झूठा है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि “यह तो सरासर झूठ है। उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलने दीजिए। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।”

नीतीश कुमार ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने 4-5 साल पहले मुझे कांग्रेस के साथ विलय करने के लिए कहा था। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर अब भाजपा में गए हैं और उसके अनुसार काम कर रहे हैं…करने दीजिए।

वहीँ प्रशांत कुमार से मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम उन्हें बुलाने नहीं गए थे, वो खुद आए थे मिलने। उनसे कोई ऐसी बात नहीं हुई है, वो तो हमारे साथ रहते थे। हमारे घर में रहते थे। आज वो अनाप-शनाप बोल रहे हैं तो बोलने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है।

नीतीश कुमार ने पीके के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि वे उन्हें कभी अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने ऑफर भी दिया था।

गौरतलब है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में स्वराज यात्रा (सुराज यात्रा) कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कई दावे किये। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाये।

इसी दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हवाला देते हुए भी कई दावे किये। प्रशांत किशोर ने यहाँ तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे। वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात का हवाला देते हुए भी प्रशांत किशोर ने कई दावे किये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital