कीर्ति आज़ाद का दावा: कभी भी गिर सकती है बिहार की नीतीश सरकार
पटना ब्यूरो। बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की संयुक्त सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। जहां एक तरफ बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच पड़ी दरार और गहरी होती जा रही है वहीँ जनता दल यूनाइटेड के कुछ विधायकों को लेकर कहा जा रहा है कि वे महागठबंधन के संपर्क में आ चुके हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद का बड़ा बयान सामने आया है। कीर्ति आज़ाद ने दावा किया है कि बिहार में कभी भी एनडीए की सरकार गिर सकती है।
इतना ही नहीं कीर्ति आज़ाद ने दावा किया कि जदयू के विधायक बड़ी संख्या में टूट कर महागठबंधन के साथ आने हैं और सभी लगातार संपर्क में भी बने हुए हैं। बस समय का इंतज़ार है और वह समय भी बहुत जल्द आने वाला है, जब बिहार में एनडीए की सरकार जायेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी।
कीर्ति आज़ाद ने कांग्रेस के 11 विधायकों के टूटने के कयासों को ख़ारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई टूट नहीं है। सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जेडीयू के सभी विधायक बीजेपी से प्रताड़ित हो रहे हैं।
दरभंगा में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कीर्ति आज़ाद ने कहा कि जदयू में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोलना पड़ा कि हमारे यहा सब ठीक है। सब विधायक उनके साथ हैं, इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है।
कीर्ति आज़ाद ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा. आजाद ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राज्य सरकार सबसे बड़ी बाधक है। उन्होंने कहा कि पीजी में सेमेस्टर सिस्टम तो लागू कर दिया गया, लेकिन स्नातक स्तर पर आज तक लागू नहीं हो पाया है।
आज़ाद ने कहा कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में यह वर्षों पूर्व लागू हो चुका है। इसका खामियाजा मिथिलांचल के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। यहां की शिक्षा व्यवस्था सुशासन की सरकार के लिए कलंक है।
वायरल ऑडियो से खुली जेडीयू-बीजेपी के बीच तनाव की पोल:
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान का खुलासा हुआ है। इस वीडियो में गोपालपुर विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज द्वारा अभिनंदन समारोह में नहीं बुलाने और चुनाव में जेडीयू का विरोध करने वाले नेताओं को शामिल करने पर नाराजगी जतायी है।
इसमें विधायक द्वारा कहा गया है कि गोपालपुर में एक जाति विशेष के लोगों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया। उस जाति का एक उम्मीदवार खड़ा कर दिया गया। ऑडियो में भाजपा विधायक गलतफहमी होने और बैठकर आपस में बात करने को कह रहे हैं। जाति विशेष की बात कहने का स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है।