NIT श्रीनगर में हुई हिसा की साजिश बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों ने रची थी: रिपोर्ट

nit-srinagar

जम्मू। राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में हुई हिसा व तोड़फोड़ के मामले की जांच रिपोर्ट में गैर कश्मीरी छात्रों को ज़िम्मेदार बताया गया है । रिपोर्ट के अनुसार, कैंपस में हुई हिसा की साजिश बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों ने रची थी। NIT  में तनाव की योजना 31 मार्च से पहले की थी। मामले की जांच कर रहे एडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्रीनगर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी।

जांच रिपोर्ट अभी सार्वजनिक तो नहीं की गई है। लेकिन विश्र्वस्त सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में एनआईटी के हालात के लिए बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में आरोप कहा गया है कि एनआईटी के कुछ विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडा बाहरी राज्य से मंगवाया था। जिस कोरियर डिलवरी युवक ने झंडा पहुंचाया, उसे पीटा गया और भारत माता की जय के नारे लगाने के लिए कहा गया। फैकल्टी ने विद्यार्थियों से कहा कि झंडा एनआईटी के आधिकारिक कार्यक्रम में फहराया जाता है, इसलिए हर जगह फहराकर इसका अपमान नहीं किया जा सकता।

भारत व वेस्टइंडीज मैच के दौरान बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों ने स्थानीय छात्रों को उकसाया, जिन्होंने बाद में हरे झंडे फहराए। स्थानीय विद्यार्थियों ने जो झंडे फहराए थे, उन्हें कैंपस के बाहर से लाया गया था। बाहरी विद्यार्थियों ने तोड़फोड़ की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस संबंध में एनआईटी श्रीनगर के डायरेक्टर रजत गुप्ता का कहना है कि संस्थान ने पहले ही विद्यार्थियों की मांगें मान ली हैं, लेकिन उन्होंने कैंपस में तिरंगा फहराए जाने के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital