गुजरात के 4 महानगरों में नाइट कर्फ्यू का एलान

गुजरात के 4 महानगरों में नाइट कर्फ्यू का एलान

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने 17 मार्च से 31 मार्च के बीच चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, जिसमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शामिल हैं। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू रहेगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलो में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और ​हरियाणा में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

महाराष्ट्र: नागपुर में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद आज सुबह सड़कों पर भारी ट्रैफिक दिखा। नागपुर में 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू है। मुंबई के दादर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद भी बाजारों में बड़ी संख्या लोग खरीदारी करते देखे गए।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई। देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 131 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है और अभी 2,23,432 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.96 प्रतिशत है. देश में अभी तक 1,10,27,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital