अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी गाड़ी मिलने की जांच एनआईए को सौंपी गई
मुंबई। पिछले दिनों देश के प्रमुख कारोबारी मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक भरी गाड़ी मिलने की जांच अब एनआईए करेगी। गौरतलब है कि अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी।
इस घटना के कुछ दिनों बाद ही गाड़ी के मालिक मनसुख हीरेन की लाश बरामद होने के बाद यह मामला और ज़्यादा पेचीदा हो गया है। मनसुख हीरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
अंबानी के घर के पास लावारिस अवस्था में विस्फोटक से भरी कार मिलने की जांच एनआईए को सौंपे जाने को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अंबानी मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस, ATS बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन आज इसकी जांच NIA ने लिया है, जांच लेने का उनका अधिकार है लेकिन मनसुख हिरेन मामले की जांच और गाड़ी जो चोरी हुई उसकी जांच ATS कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि जांच ATS कर रही थी लेकिन आज इसकी जांच NIA ने लिया है। पहले भी सुशांत मामले की जांच मुंबई पुलिस बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन उसकी जांच बाद में CBI ने लिया। लेकिन CBI अभी तक ये नहीं बता पाई कि वो हत्या थी या आत्महत्या।