सिंधिया-दिग्विजय सहित राज्यसभा के 44 नव निर्वाचित सांसदों ने ली शपथ

सिंधिया-दिग्विजय सहित राज्यसभा के 44 नव निर्वाचित सांसदों ने ली शपथ

नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए चुने गए 44 सांसदों ने आज शपथ ग्रहण की। हाल ही में 20 राज्यों में हुए राज्य सभा चुनाव में चुने गए 62 सांसदों में से आज 44 सांसद शपथ ग्रहण की।

गौरतलब है कि आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के और वाईएसआर कांग्रेस और बीजू जनता दल के 4-4 सदस्यों ने शपथ ली। इसी तरह अन्नाद्रमुक और द्रमुक के 3-3 सदस्यों के अलावा एनसपी, टीआरएस और आरजेडी के 2-2 लोगों ने शपथ ली। आज 20 राज्यों से चुने गए 62 सदस्यों को शपथ लेनी थी लेकिन कोविड- 19 की परिस्थिति को देखते हुए 44 लोगों ने शपथ ली, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन रखी जा सके।

आज शपथ ग्रहण करने वाले राज्यसभा सांसदों में प्रियंका चतुर्वेदी, दीपेंद्र हुड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीरज डांगी, केसी वेणुगोपाल, शक्तिसिंह गोहिल, दिग्विजय सिंह, राजीव साथव शामिल हैं।

इन सांसदों को शपथ राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की उपस्थिति में दिलवाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि संसद का सत्र नहीं होने के बावजूद उच्च सदन के सदस्यों को शपथ दिलवाई गई हो।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital