नयी दिल्ली : दिल्ली में पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप में महिला गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली में पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप में महिला गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली में कम समय में बड़ी रकम लौटाने का झांसा देकर पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में 53 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम की निवासी सरला गर्ग के रूप में की गयी है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि गर्ग ने कथित रूप से पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में अपने घर में ‘किटी पार्टी’ आयोजित की और अपनी सोसाइटी के 28 लोगों से 1.01 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की ।

यादव ने कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद 28 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कथित रूप से 15 दिन के अंदर बड़ी रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन न तो उसने मूल रकम लौटाई और न ही कोई लाभांश दिया। उन्होंने बताया कि कुछ महीने के बाद आरोपी और उसका परिवार सोसाइटी छोड़कर चला गया।

पुलिस ने बताया कि अली उर्फ मोहम्मद शोएब नामक व्यक्ति पीड़ितों से धन एकत्र किया करता था।

पुलिस के अनुसार गर्ग ने बहुत कम समय में पीड़ितों से दोस्ती करके किटी पार्टी का आयोजन शुरू कर दिया और इसके बाद उसने लोगों से 1,01,77,333 रुपये एकत्र किए और फरार हो गयी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital