यूपी चुनाव के लिए ओवैसी और राजभर के बीच सीटों का बंटवारा तय

यूपी चुनाव के लिए ओवैसी और राजभर के बीच सीटों का बंटवारा तय

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए कई छोटे दलों को मिलाकर एक गठबंधन तय किया गया है। इसमें एआईएमआईएम, सुहेलदेव समाज पार्टी, अपना दल सहित कई छोटे दलों को भी शामिल किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वांचल में आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच तथा अन्य जिलों में भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। जबकि ओम प्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल और अन्य सहयोगी दल पूर्वांचल और मध्य यूपी की सीटों पर अधिक प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।

इन दलों का पूरा फोकस बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, जौनपुर, चंदौली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, बस्ती, बाराबंकी, कानपुर, फतेहपुर, बांदा आदि जिलों पर रहेगा।

वहीँ पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, कन्नौज, आजमगढ़, बिजनौर, बरेली, अलीगढ़, संभल सहित मुस्लिम बाहुल्य इलाको में एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। आजमगढ़ में इस गठबंधन ने 23 में से 13 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।

माना जा रहा है कि इस नए गठबंधन का सीधे तौर पर बड़ा नुकसान समाजवादी पार्टी को होगा। सूत्रों की माने तो ओमप्रकाश राजभर और अन्य छोटे दलों को मिलाकर बनाये गए इस गठबंधन के तहत ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी ऐसा कोई एलान नहीं किया गया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में एआईएमआईएम के हवाले से दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में बने इस नए गठबंधन में एआईएमआईएम के साथ कम से कम 5 क्षेत्रीय दल शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital