एक हज़ार रुपये देकर वाराणसी के ही व्यक्ति को बना दिया था नेपाली

एक हज़ार रुपये देकर वाराणसी के ही व्यक्ति को बना दिया था नेपाली

वाराणसी। भारत से नेपाल तक हड़कंप मचा देने वाले एक वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आई है। बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में जिस व्यक्ति को नेपाल का रहने वाला बताकर उसका सिर मुंडवाया गया, दरअसल वह नेपाल का नहीं है बल्कि एक स्थानीय व्यक्ति है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि एक स्थानीय व्यक्ति को विश्व हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने नेपाली बताते हुए उसे एक हज़ार रुपये देकर उसका न सिर्फ सिर मुंडवाया बल्कि उस व्यक्ति से नेपाल के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द भी कहलवाए।

इस वीडियो में नेपाली बने व्यक्ति ने यह भी कहा कि नेपाल का आदमी भारत में आकर कमाता है। वह इस देश में ही रहता है और यहीं का खाता है। इतना ही नहीं वीडियो में खुद को नेपाली बता रहे ने नेपाल के पीएम को चेतावनी भी दे डाली और भारत माता की जाया तथा जय श्री राम के नारे लगाए।

एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो वह वीडियो में सिर मुड़वाने वाले व्यक्ति तक पहुंच गई। जिसकी जांच की गई तो वह भारत का नागरिक निकला। युवक के माता पिता दोनों सरकारी नौकरी करते है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि उस व्यक्ति ने एक हज़ार रुपये मिलने की बदले अपना सिर मुंडवाया था तथा वीडियो बनवाया। पुलिस ने इस मामले में अब तक विश्व हिन्दू सेना से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीँ विश्व हिन्दू सेना का संस्थापक अरुण पाठक अभी फरार बताया जाता है।

माना जा रहा है कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के पीछे भारत में रह रहे नेपाल के लोगों में दहशत पैदा करना हो सकता है, हालांकि यह वीडियो प्रकाश में आने के बाद ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और वह असली लोगों तक पहुंचने में कामयाब रही।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital