अब नेपाल दिखा रहा आखें, नेपाल के पीएम ने कहा ‘चीन से ज़्यादा खतरनाक इंडियन वायरस’

नई दिल्ली। भारत नेपाल के बीच सीमा विवाद को लेकर नेपाल ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेपाल में कोरोना संक्रमण को लेकर भी अब नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत पर टीकड़ा फोड़ा है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नेपाल में कोरोना संक्रमण के लिए भारत पर ज़िम्मेदारी डालते हुए कहा कि चाइना से ज़्यादा खतरनाक इंडियन वायरस है। उन्होंने कहा कि भारत से जो लोग नेपाल लौटे हैं, उनमें कोरोना के गंभीर संक्रमण मिले हैं, जबकि इटली और चीन से लौटे नागरिकों में कोरोना के अपेक्षाकृत हल्के लक्षण पाए गए हैं।
इससे पहले सोमवार को नेपाल सीमा विवाद को लेकर भारत पर ज़मीन कब्ज़ा करने का आरोप लगा चूका है। नेपाली केबिनेट ने नेपाल के नए राजनैतिक मानचित्र को मंजूरी दी है।
इस मानचित्र में जिसमें लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को नेपाल के इलाकों के तौर पर दिखाया गया है। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने ट्विटर पर लिखा, “भूमि प्रबंधन मंत्रालय द्वारा आधिकारिक मानचित्र जल्द ही सार्वजनिक किया जा जायेगा।”
वहीँ नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिंक रोड पर आपत्ति जताते हुए दावा किया था कि यह नेपाली क्षेत्र से होकर गुजरती है। भारत ने यह कहते हुए दावे को खारिज कर दिया कि यह “पूरी तरह से भारत के क्षेत्र में आता है।”
भारत ने कहा है कि सड़क कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पहले से मौजूद मार्ग को रोड में बदला गया है। एक अधिकारी ने कहा, “वर्तमान परियोजना के तहत, एक ही सड़क को तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों और व्यापारियों की सुविधा और आसानी के लिए अनुकूल बनाया गया है।”