नेपाल का भारतीय न्यूज़ चैनलों पर झूठी ख़बरें दिखाने का आरोप, लगाई पाबंदी
नई दिल्ली। नेपाल में अब भारतीय न्यूज़ चैनल नहीं दिखाई देंगे। नेपाल सरकार ने दूरदर्शन के अलावा भारत के सभी न्यूज़ चैनलों पर पाबंदी लगा दी है। नेपाल सरकार का आरोप है कि भारतीय मीडिया नेपाल सरकार को लेकर झूठी ख़बरें दिखा रहा है और आधारहींन प्रोपेगंडा कर रहा है।
नेपाल के मीडिया के मुताबिक पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा कि “नेपाल सरकार और हमारे पीएम के खिलाफ भारतीय मीडिया द्वारा किये जा रहे आधारहीन प्रचार ने सारी हदें पार कर दी हैं। यह बहुत ज्यादा हो रहा है। बकवास बंद करो।”
गौरतलब है कि नेपाल और भारत के बीच सीमा को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद दोनों देशो के बीच रिश्तो में दरार पैदा हो गई है। अभी हाल ही में नेपाल सरकार ने विवादित नक़्शे को लेकर संविधान में संशोधन का बिल पास किया था। इस नक़्शे में उत्तराखण्ड के तीन इलाको को नेपाल का हिस्सा बताया गया है।
Baseless propaganda by Indian media against Nepal govt and our PM has crossed all limits. This is getting too much. Stop with the nonsense, said former Deputy Prime Minister & Spokesperson of the ruling Nepal Communist Party (NCP) Narayan Kaji Shrestha: Nepal media
— ANI (@ANI) July 9, 2020
वहीँ नेपाल द्वारा सीमा पर लगातार गतिविधियां किये जाने की ख़बरें भी आती रही हैं। नेपाल के मीडिया के मुताबिक भारतीय मीडिया खबरों को चढाबढा कर पेश कर रहा है जो सत्यता से परे हैं। इतना ही नहीं नेपाल सरकार का आरोप है कि भारतीय मीडिया जानबूझकर नेपाल सरकार की छवि को पलीता लगाने का षड्यंत्र रच रहा है।