तय समय पर होंगी NEET-JEE परीक्षा, सुप्रीमकोर्ट में याचिका ख़ारिज
![तय समय पर होंगी NEET-JEE परीक्षा, सुप्रीमकोर्ट में याचिका ख़ारिज](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/09/supreme-court-breaking.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने शुक्रवार को गैर बीजेपी शासित 06 राज्यों के केबिनेट मंत्री द्वारा दायर की गई उस याचिका को ख़ारिज कर दिया जिसमे सुप्रीमकोर्ट द्वारा 17 अगस्त को दिए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की गई थी।
गौरतलब है कि सुर्पीमकोर्ट ने 17 अगस्त को दिए अपने फैसले में कोरोना संक्रमण के बीच NEET-JEE परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति दी थी। कांग्रेस सहित कई गैर बीजेपी शासित राज्यों ने इस फैसले पर असहमति जताते हुए सुप्रीमकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी।
शुक्रवार को सुप्रीमकोर्ट द्वारा पुनर्विचार याचिका ख़ारिज किये जाने के साथ ही अब NEET-JEE परीक्षाओं के आयोजन का रास्ता साफ़ हो गया है। बता दें कि JEE की मुख्य परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो चुकी है जो कि छह सितंबर तक चलेंगी। वहीँ 17 सितंबर को NEET की परीक्षा आयोजित की जानी है,जिसमे लाखो छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
विपक्षी दलों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाना चाहिए।