गुजरात की 8 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

गुजरात की 8 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

अहमदाबाद। गुजरात में 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। जिन 8 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है, उनमे कच्छ ज़िले की अबडासा, सुरेंद्रनगर की लिंबड़ी, मोरबी की मोरबी, अमेरली की धारी, बोटाद की गढड़ा (सुरक्षित-अनुसूचित जाति), वडोदरा की करजण, डांग की डांग (सुरक्षित-अनुसूचित जनजाति) और वलसाड की कपराड़ा (सुरक्षित-अनुसूचित जनजाति) शामिल हैं।

इन आठ सीटों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों के त्यागपत्र के कारण ये उपचुनाव हो रहे है। इन पर कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमे से 51 निर्दलीय भी हैं। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार लिंबड़ी और सबसे कम चार कपराड़ा में हैं। करजण और डांग में नौ-नौ, अबडासा में 10, धारी में 11 तथा मोरबी और गढड़ा में 12-12 उम्मीदवार हैं।

चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक इस बार सभी सीटों पर बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से रिक्त हुई सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है।

मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस द्वारा इस्तीफा देने वाले विधायक सोमभाई पटेल के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किये जाने के बाद बीजेपी खरीद फरोख्त के आरोपों से घिर गई है। इस वीडियो में सोमभाई पटेल साफतौर पर कहते देखे जा सकते हैं कि कांग्रेस विधायकों को इस्तीफा देने के लिए दस-दस करोड़ रुपये दिए गए थे।

जानकारों की माने तो मतदान से 24 घंटे पहले सामने आये इस वीडियो को लेकर पार्टी की जनता के बीच फजीयत होना तय है। विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर आज कांग्रेस ने ऑनलाइन कैंपेन भी चला रही है। #જવાબ_આપશે_ગુજરાત कैंपेन के तहत कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है।

कांग्रेस विधायकों के असमय इस्तीफा दिए जाने के कारण जनता पर फिर से पड़े चुनाव के बोझ पर जनता पर पड़ने को लेकर मतदाताओं में बीजेपी के खिलाफ एक नकारात्मक संदेश अवश्य गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital