पीएम की काशी यात्रा: एनसीपी ने साधा निशाना, कहा ‘गंगा साफ़ बनाने में फेल हुए मोदी’
मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने निशाना साधा है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी को स्वच्छ और साफ बनाने में विफल रहे हैं।
इतना ही नहीं नवाब मलिक ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वाराणसी जनपद की पांचो सीटों में से कम से कम चार सीटों पर चुनाव हारेगी।
नवाब मलिक ने कहा कि मोदी ने 2014 के आम चुनाव से पहले कहा था कि मां गंगा ने उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए बुलाया है। उनकी यह बात बहुत मशहूर हुई थी। मलिक ने आरोप लगाया, ‘अब साढ़े सात साल हो गए… लेकिन मोदी सरकार यह जवाब नहीं दे पाई कि इतने सालों में गंगा नदी सफाई अभियान का क्या हुआ?’
नवाब मलिक ने कहा कि गंगा नदी की सफाई के लिए जिम्मेदार कुछ मंत्रियों को इस अवधि के दौरान बदल दिया गया था, लेकिन नदी को साफ करने का मिशन “अधूरा” रहा है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नवाब मलिक ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव से हमारी बातचीत जारी है। गोवा में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडु राव से समान विचारधारा वाले दलों के मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी दलों को एकजुट किया जा सकता है यदि कांग्रेस पहल करे। कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और उसे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।