राष्ट्रपति से मिलकर सरकार की शिकायत करेंगे शरद पवार

राष्ट्रपति से मिलकर सरकार की शिकायत करेंगे शरद पवार

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) के नेता शरद पवार ने मोदी सरकार पर मनमानी करने और बात न सुनने का आरोप लगाया है। शरद पवार मोदी सरकार के खिलाफ शिकायतों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति को देश के हालात से अवगत कराएंगे। शरद पवार कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को अपना समर्थन जता चुके हैं।

शरद पवार ने कहा, ‘पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं और धान के मुख्य उत्पादक हैं और वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर जल्द हल नहीं किया गया तो हम देखेंगे कि देश भर के किसान उनके साथ हो जाएंगे।’

शरद पवार ने भी केंद्र सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया तो ये आंदोलन सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा। पवार ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर परिपक्वता दिखानी चाहिए।

पवार ने कहा कि ‘जब विधेयक पारित किया जा रहा था, हमने सरकार से अनुरोध किया था कि वह जल्दबाजी न करे। इसे लोकसभा की चयन समिति के पास भेजा जाना चाहिए और इस पर चर्चा की आवश्यकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विधेयक को जल्दबाजी में पारित कर दिया गया। अब सरकार को अपनी इसी जल्दबाजी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital