रिया चक्रवर्ती से कल फिर होगी पूछताछ
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय से अपने घर के लिए निकल चुकी हैं। उनसे कल फिर पूछताछ की जाएगी।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि “हमने आज रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया है। परन्तु आज देरी से आने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई। उन्हें कल दोबारा बुलाया गया है।”
वहीँ दूसरी तरफ आज सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की बहिन मीतू सिंह से लंबी पूछताछ की। मीतू सिंह आज सुबह पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं।
मीडिया में कुछ खबरों में दावा किया गया था कि रिया चक्रवर्ती अपनी अग्रिम ज़मानत के लिए कोर्ट में पिटीशन दायर कर सकती हैं। रिया चक्रवर्ती के वकील ने ऐसी सभी अफवाहों को ख़ारिज कर दिया है।
इससे पहले आज रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के बावजूद उन्होंने बिहार पुलिस के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और एनसीबी के किसी भी मामले में अग्रिम जमानत के लिए किसी अदालत से संपर्क नहीं किया है।’
गौरतलब है कि शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने उनसे गहरी पूछताछ की थी और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मीडिया ने की धक्का मुक्की:
इससे पहले आज सुबह जब फिल्म अभिनेत्री पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंची तो वहां मौजूद करीब दो दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों और कैमरामैन ने रिया चक्रवर्ती को हर तरफ से घेर लिया। मीडिया ने इस दौरान रिया चक्रवर्ती को गाडी से उतर कर ऑफिस में घुसने तक घेरे रखा और धक्का मुक्की की।