ड्रग कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती गिरफ्तार
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बड़ा टर्न आ गया है। नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाही करते हुए फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रह चुके सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद एनसीबी रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक शक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा सहित कई लोगों से पूछताछ कर रहा था।
शुक्रवार की सुबह पहले उसके घर पर एनसीबी ने रेड की थी और वो पूछताछ के लिए शोविक को साथ ले गए थे। इसके बाद एनसीबी ने आज लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल शोविक का नाम ना सिर्फ रिया की चैट में आया बल्कि जैद और बासित ने भी उसके साथ लिंक की बात की। माना जा रहा है कि एनसीबी की पूछताछ में शोवित ने ड्रग सप्लायर्स से अपने लिंक की बात कबूल की है।
एनसीबी ने शोविक के साथ जिस सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया है वह सुशांत सिंह राजपूत के यहाँ हाउस मैनेजर था। सैमुअल का काम सुशांत के घर का ध्यान रखना, स्टाफ को हैंडल करना, उन्हें सुपरवाइज करना और उनकी सैलरी देना था।