मध्य प्रदेश: शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में फिर फंसा पेंच

मध्य प्रदेश: शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में फिर फंसा पेंच

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब खबर आ रही है कि पार्टी हाईकमान शिवराज सिंह द्वारा दी गई लिस्ट से संतुष्ट नहीं है और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तत्काल चर्चा के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली तलब किया है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 30 जून की तारीख तय की गई थी। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उसकी सूची पार्टी हाईकमान को भेजी गई थी।

इसके बाद 28 जून को पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अहम बैठक हुई थी। बाद में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से अकेले में मिले थे। यहाँ तक सब कुछ ठीक था और माना जा रहा था कि 30 जून को शिवराज सरकार के नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।

वहीँ सूत्रों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा संभावित मंत्रियों की लिस्ट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खुश नहीं हैं। सूत्रों ने कहा कि सिंधिया चाहते हैं कि उनके साथ बीजेपी में शामिल हुए चेहरों को मंत्रिमंडल में ज़्यादा से ज़्यादा स्थान मिले।

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल केंद्रीय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है और शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का कल विस्तार होगा या नहीं यह आज शाम को साफ़ हो जायेगा। सूत्रों ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से आज दिल्ली में मुलाकात करेंगे उसके बाद वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर से भी मिलेंगे। संभावना है कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात करें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital