सर्पमित्र को अमित सम्मान निधि से किया समानित
पांढुर्ना (गुड्डूडू कावले)। विषैले जीवो से शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले सर्पमित्र अमित सांबारे को हर हर नर्मदे पर्यावरण मंच के पदाधिकारियों ने सम्मान निधि देकर सम्मानित किया।
सर्पमित्र अमित सांबारे शहर के हनुमंती वार्ड निवासी हैै। उन्होंने अपने चचेरे भाई से विषैले सांप जीव जंतुओ को पकड़ने का हुनर सीखा है। जिसका पूर्ण प्रशिक्षण कर शहर के लोगों को अपनी सेवा प्रदान करते हैं।
अमित निराश्रित छोटे से परिवार एक निर्धन परिवार से है। अमित ने सर्प मित्र का प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र में विषैले जीव जन्तुओ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ने का कार्य निरन्तर निस्वार्थ भाव से कर रहे है।
सामाजिक संस्था हर हर नर्मदे पर्यावरण मंच के प्रेरणापुंज श्रद्धेय युवा संत श्री विवेक जी के मार्गदर्शन में से मंच के सदस्यों ने जीवजंतु,प्राणियों एवम जनता की सेवा भाव देख अमित सांबारे को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता का का सहयोग प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर विशाल जाम सावली पद यात्रा समिति , वाहे गुरु फाउंडेशन, श्री टपरिया सेवा समिति के सदस्य तनय अग्रवाल, दिनेश बोकड़े, आलोक नाहर, पवन गुड़धे, मनोज गुडधे, प्रमोद बांबल, पवन जुनेजा, प्रतीक दुबे, विशाल बेले ,नीलेश सकर्डे , दत्तराज घाटोडे, प्रदीप चौहान, विक्रम ठाकुर, विशाल होटे, प्रदीप राजगुरु, गणेश वादबुदे आदी लोग उपस्थिती थे।