पुडुचेरी के पूर्व सीएम ने कहा, “गृहमंत्री अपना आरोप साबित करें, नहीं तो होगा मानहानि का केस”
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पुडुचेरी में दिए गए बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। शाह के बयान पर पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पलटवार कर कहा है कि या तो गृहमंत्री अमित शाह अपना आरोप साबित करें नहीं तो मैं उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी को 15,000 करोड़ रुपये दिए और CM नारायणसामी ने पैसे गांधी परिवार को दे दिया।
अमित शाह के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम नारायणसामी ने कहा, ” मैं उनको चुनौती देता हूं कि इसे साबित करें। अगर वे इसे साबित नहीं करेंगे तो मैं उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करूंगा।”
उन्होंने कहा, “वे सारी कल्याणकारी योजनाओं को रोक रहे थे। वे इसके लिए उप राज्यपाल किरण बेदी का भी इस्तेमाल करते थे। उन्होंने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत रूप से और गांधी परिवार के खिलाफ हैरान करने वाला बयान दिया है। यह बहुत दुखद है। यह बहुत खतरनाक चलन है। BJP को झूठ बोलने की आदत है।”
गौरतलब है कि पुडुचेरी में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक ही चरण में 6 अप्रेल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
वहीँ राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। यहां चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस और बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ अभी से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।