नपा अध्यक्ष ने जल संसाधन मंत्री कावरे से मुलाकात कर रखी कामठी जलाशय के निर्माण की मांग

नपा अध्यक्ष ने जल संसाधन मंत्री कावरे से मुलाकात कर रखी कामठी जलाशय के निर्माण की मांग

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। सौसर दौरे पर मध्यप्रदेश शासन के आयुष्य एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशन कावरे से नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कावरे के आयुष्य एवं जल संसाधन मंत्री बनने पर शाल, फूलमाला पहनकर स्वागत किया और बधाई दी।

मुलाकात के दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने पांढुर्ना विकास में बाधा बनी क्षेत्र की पेयजल समस्या के निराकरण करने कामठी जलाशय का पुनः निर्माण कराने का निवेदन किया। इस विशेष चर्चा पर मप्र शासन के मंत्री श्री कावरे ने नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल की निवेदन पर जिला कलेक्ट से चर्चा की और शहर की पेयजल व्येवथा मोहगांव जलाशय की पाईपलाइन और कामठी जलाशय वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने जल्द से जल्द कामठी जलाशय का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहड़ नपा के सभापति सुरेश खोड़े,बंटी आस्तकर, लक्षमण धुर्वे राजेश कुंडे आकाश सांबारे और पार्षद नाना कोरडे नरेश कलंबे उपस्थिति थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital