लॉकडाउन की अवधि बढ़े तो अपने घर में ही पढ़ें तरावीह: मुस्लिम धर्मगुरु

लॉकडाउन की अवधि बढ़े  तो अपने घर में ही पढ़ें तरावीह: मुस्लिम धर्मगुरु

नई दिल्ली। देश में लागू किया गया 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रेल रात 12 बजे समाप्त होना है। इस बीच आज पीएम मोदी के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही।

इसी महीने में मुस्लिमो का पवित्र माह रमजान भी शुरू होना है। ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने की दशा में रमजान के दौरान मस्जिदों में संपन्न होने वाली तरावीह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

रमजान में तरावीह को लेकर मुस्लिम धर्म गुरूओं ने कहा है कि यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाती है तो मुसलमान अपने घरो पर ही तरावीह पढ़ें। वे रमजान के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करें।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि पहले तो हम यह देखेंगे कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने के साथ सरकार और क्या ऐलान करती है। उसी के हिसाब से रमज़ान को लेकर कुछ तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जाती है तो जिस तरह से आजकल इमाम साहब, मुआज्ज़िन समेत दो-चार और लोग मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे हैं उसी तरह से तरावीह भी पढ़ी जाएगी, बाकी लोग जैसे आजकल अपने घरो पर ही नमाज़ अदा कर रहे हैं वैसे ही तरावीह भी घर पर ही पढ़ेंगे।

गौरलतब है कि रमजान का चाँद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह भी शुरू हो जाती हैं लेकिन चूंकि इस समय देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन चल रहा है और कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि और अधिक बढ़ाये जाने की संभावनाएं बन रही हैं।

ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अभी से साफ़ कर दिया है कि जिन राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाती है, वहां मुसलमान लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रतिवद्ध हैं और अपने घरो और ही तरावीह पढ़ेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital