मुस्लिम लीग ने विधानसभा चुनाव में 25 साल बाद किसी महिला को उम्मीदवार बनाया

मुस्लिम लीग ने विधानसभा चुनाव में 25 साल बाद किसी महिला को उम्मीदवार बनाया

नई दिल्ली। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी महिला को टिकिट दिया है। पिछले 25 वर्षो में मुस्लिम लीग ने कभी किसी महिला उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए टिकिट नहीं दिया।

मुस्लिम लीग ने इससे पहले सन् 1996 में पार्टी की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष खमरूनीसा अनवर ने कोझिकोड से चुनाव लड़ा था। उसके बाद से अब तक पार्टी ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया था।

केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव में मुस्लिम लीग ने नूरबीना रशीद को कोझिकोड सीट से उम्मीदवार बनाया है। नूरबीना का कहना है कि यदि वह विधानसभा चुनाव जीतती हैं तो महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दों और हाशिये पर मौजूद लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए विधानसभा में महिलाओं की ज्यादा हिस्सेदारी की जरूरत है।

मुस्लिम लीग द्वारा 25 साल बाद किसी महिला को टिकिट दिए जाने के सवाल पर नूरबीना ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि पार्टी 25 साल बाद पहली बार किसी महिला को उम्मीदवार बनाएगा। मैं पार्टी के फैसले से बहुत खुश हूं।

केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ गठबंधन में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की 27 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital