पालिकाध्यक्ष ने जनउत्कर्ष निधि कार्यालय का किया शुभारंभ
पांढुर्ना( गुडडू कावले): शहर के माहेश्वरी काम्पलेक्स में स्थित जनउत्कर्ष निधि लिमिटेड के कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर संचालक मंडल के लोगो ने संस्था कें उददेश्यों, योजनाओं और भविष्य की संभावनाओं कें संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिसके बाद संस्था का नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, संजू ठाकरे, रामदास राउत, कैलाश जैस्वाल, प्रदीप कामदार और संस्था कें संचालक मंडल की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
जनउत्कर्ष निधि लिमिटेड के सीईओ रोशन ठाकरें व चेअरमैन गणेश हेडाऊ नें बताया की जनउत्कर्ष निधी लिमिटेड मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट के अंतर्गत कंपनी अधिनियम के नियमानुसार संचालित एक संस्था है। जिसका उददेश्य अपने सदस्यों के बिच पारस्पारिक लाभ के लियें आर्थिक बचत विकसित करना है। इस संस्था के सदस्यों का योगदान ही निजी कंपनी की नींव है।शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग और कर्मचारी व सदस्य उपस्थित थे।