नपा अध्यक्ष पालीवाल ने पीआईसी के सभी सदस्यों को किया बर्खास्त
पांढुर्ना(गुड़डू कावले): शहर की वर्तमान नगर पालिका परिषद को लगभग तीन वर्ष पूर्ण हुए है और विगत दिनों 2017 के नगर पालिका चुनाव में शहरवासियो ने दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को नकारते हुवे निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण पालीवाल को शहर की नपा की कमान सौपी थी।
चुनाव के बाद शहर की नपा में निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुये नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने बिना किसी विवाद के शहर को विकास की राह और दोनों राजनीति दलों के लोगो को आपस मेे जोड़ने का एक नया अनोखा उदाहरण पेश करते हुए दिसंबर 2017 को नपा में कांग्रेस भाजपा के पार्षदों की उपस्थिति में प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग की बॉडी का गठन किया था।
इस बीच समय के साथ बदलते राजनीतिक समीकरणों के चलते नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया। नपा अध्यक्ष भाजपा में शामिल होने की खबर के बाद कांग्रेस के पार्षदों सभापति रंजना सातपुते और रेणुका सांबारे ने पीआईसी के पदों से त्यागपत्र दे दिया था। उस समय से पीआईसी की बॉडी अधूरी पड़ी हुई थी ।
नपा अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नगरपालिका अधिनियम 1961की धारा 70 एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका पर प्रदाय कार्यों की शक्ति एवं कर्तव्य नियम 1998 में निर्मित प्रदाय शक्तियों के अंतर्गत मध्यप्रदेश राजपत्र भोपाल 4 जनवरी 2016 के अनुसार मेरे द्वारा आदेश क्रमांक 983 479, नपा में 7 दिसंबर 2017 को प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग के सदस्यों को नपा के नियमों का प्रभारी नियुक्त किया गया था। नपा में गठित प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग के समस्त सदस्यों को समिति के प्रभारियों पदों से तथा प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग के सदस्य पद से सभापति उमेश आसटकर ,सुरेश खोड़े,राजेश कुंडे,आकाश सांबारे, लक्ष्मण धुर्वे को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करता हूं। पालिकाध्यक्ष ने आगामी दिनों यथाशीघ्र नवीन पीआईसी का गठन जल्द ही केेरने की बात कही है।