नपा अध्यक्ष पालीवाल भाजपा के वरिष्ठ लोगो से घर जाकर कर रहे मुलाकात

नपा अध्यक्ष पालीवाल भाजपा के वरिष्ठ लोगो से घर जाकर कर रहे मुलाकात

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद वे शहर के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

इसी क्रम में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाषचंद छंगाणी और विमला देवी छंगाणी के घर पहुचकर उनका हालचाल जाना और भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।

इतना ही नहीं मुलाकात के दौरान शहर के विकास से जुड़े मूलभूत कार्यो को पूर्ण करने, कामठी जलाशय और पांढुर्ना को जिला बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर छंगाणी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

चोरों ने वृहत्ताकार सहकारी समिति में बोला धावा

पांढुर्ना (गुड़डू कावले)। ग्राम बढ़चिचोली वृहत्ताकार सहकारी समिति में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। समिति प्रबंधक नंदकुमार ठाकरे ने बढ़ चिचोली चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी से चोरी की वारदात के संबंध में जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई।

समिति प्रबंधक ने बताया कि रोजाना की तरह शाम को समिति में ताला लगा कर वह अपने घर गए। दूसरे दिन सुबह पहुंचे तो समिति के दरवाजे और शटर का ताला सहित खिड़कियां टूटी पाई गई। चोरी की वारदात में बढ़ चिचोली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital