मुनव्वर राणा ने सीएम योगी को लेकर क्यों कहा ‘मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो’

मुनव्वर राणा ने सीएम योगी को लेकर क्यों कहा ‘मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो’

नई दिल्ली। प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने खोले जाने को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करने हुई एक शेर भी लिखा।

राणा ने प्रदेश के सभी नागरिको को समान रूप से देखने की अपील करते हुए लिखा कि अगर शराब की बिक्री पर पाबंदी हटाई गई है तो गोश्त भी बिकने दिया जाए।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, “योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए।” उन्होंने ट्वीट में आगे शेर लिखा, “कम से कम इंसाफ का दामन ना छोड़ो हाथ से, मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो।”

मुनव्वर राणा की हुक्मरानो से नाराज़गी का सिलसिला यहीं नहीं थमा और उन्होंने गुरूवार को एक अन्य ट्वीट में और भी बड़ी बात कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “इस मुल्क के नेताओं से अच्छे तो चम्बल के डाकू थे, जो अमीरों से लूटते थे और ग़रीबों में बांट देते थे!, समाजी बेबसी हर शहर को मक़तल बनाती है, कभी नक्सल बनाती है कभी चम्बल बनाती है।”

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में उर्दू साहित्य के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटने वाले मुनव्वर राणा ने लगभग एक साल बाद यह पुरस्कार लौटा दिया था। सन् 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव के लिए नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा “असहिष्णुता” आंदोलन के दौरान शुरू किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital