अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एक और एफआईआर

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एक और एफआईआर

मुंबई। 2018 के अन्वय नाइक और कुमुद नाइक मामले में आज गिरफ्तार किये रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर महिला पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार के लिए दर्ज की गई है।

मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि जब पुलिस की टीम अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करनी पहुंची तो उस दौरान अर्नब गोस्वामी ने महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी की।

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की पत्रकार संगठनों और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने निंदा की है। जावड़ेकर ने कहा कि यह महाराष्ट्र में “प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है” और इससे “आपातकाल के दिनों” की याद आती है।

वहीं न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने कहा कि यद्यपि वह गोस्वामी की ‘‘पत्रकारिता शैली’’ से सहमत नहीं है, लेकिन यदि अधिकारियों ने मीडिया संपादक के खिलाफ कोई ‘‘बदले की कार्रवाई’’ की है तो संगठन इसकी निन्दा करता है।

इससे पहले आज सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची और उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा। इस पर अर्नब ने तमाशा शुरू कर दिया। अर्नब गोस्वामी ने न सिर्फ पुलिस के साथ जाने से इंकार कर दिया बल्कि पुलिस पर मारपीट के झूठे आरोप भी गढ़े। हालांकि पुलिस की तरफ से अर्नब कोई गिरफ्तारी का पूरा वीडियो बनाया गया।

गिरफ्तारी के बाद अर्नब गोस्वामी को अलीबाग ले जाया गया और उन्हें अलीबाग कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही अर्नब ने कोर्ट की कार्यवाही का भी वीडियो बनाने की कोशिश की, इस पर कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को कड़ी फटकार भी लगाई।

कोर्ट में अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह उसे एक सिविल सर्जन के पास ले जाए और दूसरी मेडिकल जांच के बाद उसे फिर से पेश करे।

अर्नब की गिरफ्तारी के बाद अन्वय नाइक की पत्नी अक्षिता नाइक ने कहा, “मैं वास्तव में महाराष्ट्र पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि यह दिन मेरे जीवन में आया है। मैंने बहुत सब्र रखा। हालाँकि मेरे पति और सास इसके साथ वापस नहीं आएंगे लेकिन वे अभी भी मेरे लिए जीवित हैं।”

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मुंबई स्थित इंटीरियर कंपनी कॉनकॉर्ड डिजायन ने आरोप लगाया कि रिपब्लिक टीवी तथा अन्य दो कंपनियों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। इनमे रिपब्लिक टीवी पर करीब 83 लाख रुपये का बकाया बताया गया।

यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच में रिपब्लिक टीवी से 83 लाख रुपये के भुगतान के सबूत नहीं मांगे। कॉनकॉर्ड कंपनी के प्रबंध निदेशक अन्वय की बेटी अदन्या के मुताबिक पुलिस के समक्ष तमाम सबूत रखे जाने के बावजूद भी अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके पिता को 83 लाख रुपये नहीं चुकाने की जांच नहीं की थी।

इस वर्ष मई में अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक ने इस मामले की दोबारा जांच की मांग महाराष्ट्र सरकार से की थी। मृतक अन्वय मुंबई स्थित आर्किटेक्चरल और इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी कॉनकॉर्ड डिजाइन के प्रबंध निदेशक थे, जबकि उनकी मां कंपनी की बोर्ड निदेशक थीं।

28 मई 2020 को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक के अनुरोध पर सीआईडी मामले की दोबारा जांच करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital