मध्य प्रदेश सरकार ने दीपिका की फिल्म छपाक को किया टेक्स फ्री

भोपाल ब्यूरो। जेएनयू हिंसा के बाद छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण पर भले ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म छपाक के बहिष्कार की अपील कर रहे हों लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माताओं को बड़ी राहत दी है।
मध्य प्रदेश में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टेक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऑफिस के ट्विटर हैंडलर से जानकारी दी गई कि “दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।”
ट्वीट में आगे कहा गया कि “ये फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।”
छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर बनी हैं। वहीं विक्रांत मैसी उनके पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट के किरदार में हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार को जेएनयू में नकाबपोश लोगों द्वारा हमला किये जाने से कई छात्र घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर जेएनयू के छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं। हालाँकि दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यहाँ तक कि उनकी फिल्म छपाक के बहिष्कार की अपीलें भी जारी हुई हैं।