मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है, उन्हें 11 जून को सांस लेने में दिक्क्त के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा,”हमने एक दिग्गज नेता को खो दिया है, मैं उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं,उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।”

लालजी टंडन के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “श्री लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई और हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से मैं दुखी हूं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है, वो लखनऊ के प्राण थे।उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर3दिन का राजकीय शोक की घोषणा की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाल जी टंडन के दुखद निधन पर सारा प्रदेश शोकाकुल है। उनके सम्मान में 5दिन का राजकीय शोक रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज लखनऊ में शाम चार बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। प्रदेश की जनता की ओर से मैं स्वंय उनके आवास पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाऊंगा।

इससे पहले आज लखनऊ में भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital