video: विकास दुबे का पुराना वीडियो आया सामने, बीजेपी विधायकों का लिया नाम
नई दिल्ली। पुलिस टीम पर हमले में मुख्य आरोपी जिस विकास दुबे को पुलिस तलाश रही है, उसका अब एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 2017 का है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो एसटीएफ की जांच का है। इस वीडियो में विकास दुबे दो बीजेपी विधायकों भगवती प्रसाद सागर और अभिजीत सिंह सांगा के नाम ले रहा है।
वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि विकास दुबे राजनैतिक रसूक वाला अपराधी है और उसकी जड़ें राजनैतिक दलों के दफ्तरों तक जाती हैं। 2017 के इस वीडियो में विकास दुबे साफ़ साफ़ दो बीजेपी विधायकों सहित कुछ नेताओं का नाम ले रहा है।
वीडियो में विकास दुबे से पूछा गया कि थाने में जो तुम्हारी एफिडेविट पड़ रही है तो उसके लिए क्या तुम पर कोई दबाव बनाया था? इस पर विकास दुबे कहता है कि दबाव जैसा नहीं, लेकिन अपनी प्रयास किया था, अपने लोकल नेता, हमारे यहां के प्रबुद्ध लोग हैं, उनसे किया था।
इतना ही नहीं वीडियो में आगे विकास दुबे कहता है कि हमारे लोकल विधायक हैं, भगवती प्रसाद सागर जी हैं और अभिजीत सिंह सांगा जी हैं एमएलए और हमारे ब्लॉक प्रमुख हैं, राजेश कमल जी और जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और 3-4 प्रधान लोग भी हैं।
जब विकास से पूछा गया कि क्या इन लोगों ने डराया धमकाया तो उसने कहा कि डराया धमकाया नहीं, इन लोगों ने समझाया था कि देखो अगर ये नहीं हैं और ये फर्जी हैं तो इनकी मदद करो, अगर मुल्जिम हैं तो कई बात नहीं, लेकिन ये फर्जी हैं इसलिए इनके लिए जो हिसाब करना था उनको वो किया।
वीडियो में विकास दुबे यह भी कहता दिख रहा है कि उसकी पत्नी कहीं नहीं आती आती, सिर्फ पंचायत की बैठकों में शामिल होने के लिए ही जाती है। इतना ही नहीं विकास दुबे ने यह भी खुलासा उसकी नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत और व्यक्तिगत मुलाकात होती है।
अपना नाम एफआईआर में होने को लेकर विकास दुबे कहता है कि पहले तो हमारे लोकल लोगों ने कहा यहां गांव के लोगों ने जब ये बात सुनी, इसके बाद फिर हमने भी प्रयास किया कि ये बात है तो फिर इन लोगों ने मदद भी की, अगर गलत इनका नाम इसमें आया है तो तरीके से निकाली जाए गलतफहमी।
गौरतलब है कि कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में पिछले सप्ताह गुरुवार रात को पुलिस टीम पर हमला करने का मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और उसकी तलाश जारी है।
इस बीच विकास दुबे पर इनाम की राशि बढाकर ढाई लाख कर दी गई है। इतना ही नहीं पुलिस की करीब सौ टीमें विकास की तलाश में जुटी हैं लेकिन यूपी पुलिस अभी भी खाली हाथ है और उसे विकास दुबे के भूमिगत होने के स्थान के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली है।
विकास दुबे का यह वीडियो देखने के बाद पूरा देश हतप्रभ है !
भाजपा नेताओं के सरंक्षण में ही उसके अपराध का साम्राज्य फला – फूला।
टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में उसका नाम नहीं था।
ये सब कैसे हुआ? #योगी_का_जंगलराज#KanpurPoliceAttack pic.twitter.com/L7kLWHEz2g— Shiv Narayan Singh . (@parihar_narayan) July 6, 2020