कोरोना से एक ही दिन में दो हज़ार से ज़्यादा मौतें, 10,974 नए मामले

कोरोना से एक ही दिन में दो हज़ार से ज़्यादा मौतें, 10,974 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच एक ही दिन में दो हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3,54,065 हो गई है जिसमें1,55,227 सक्रिय मामले,1,86,935 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 11,903 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है जिनमें से 185 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 6 है।

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 122 नए #कोरोना के केस सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,338 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

16 जून को ओडिशा में कोरोना वायरस के 175 और मामले सामने आए और 120 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,338 है, जिसमें 2,974 ठीक हो चुके मामले और 1,350 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य सरकार

नागालैंड में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 181 हो गई है, जिसमें 78 सक्रिय मामले और 103 ठीक मामले शामिल हैं: नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु

जम्मू और कश्मीर में कल शाम तक कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं – जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं, 2454 सक्रिय मामलों और 63 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 5298 हो गई है।

तमिलनाडु में कल शाम तक 1,515 नए मामले सामने आए और 49 मौतें हुईं। अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,019 है और मरने वालों का आंकड़ा 528 पर है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital