गुजरात: दो हज़ार दलितों ने ली शपथ “न संघ की शाखा में जायेंगे, न बीजेपी को वोट देंगे”
अहमदाबाद। गुजरात के बापू नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए करीब दो हज़ार दलित लोगों ने शपथ ली कि वे जीवन पर्यन्त, आखिरी सांस तक आरएसएस की शाखा में नहीं जायेंगे और न ही बीजेपी को वोट देंगे।
गुजरात के वडगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कार्यक्रम में शामिल हुए दलित समुदाय के लोगों को संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की शपथ दिलाई।
मेवाणी ने शपथ पढ़ी और कार्यक्रम में शमिल हुए लोगों ने इस शपथ को दोहराया। शपथ में कहा गया कि हम सभी आज बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की शपथ लेकर ये वचन देते हैं कि हम किसी भी स्थिति में कभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शाखा में नहीं जाएंगे।
लोगों ने वचन दिया कि किसी भी हाल में किसी भी कारण से अपनी अंतिम सांस तक कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे। चाहे इसके लिए कोई भी कितना दबाव क्यों न डाले।
गुजरात में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं। इस सिलसिले में आयोजित एक सभा में विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी पर कड़े प्रहार किये। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि चुनाव से एक रात पहले, राम के नकली भक्त 2000 के गुलाबी नोट के साथ आएंगे। तब आपको उन्हें बताना है कि हम गरीब हैं, दलित हैं, हम पर अत्याचार किया जाता है, हम में से कोई भी भिखारी नहीं है जो गुलाबी नोट के लिए ज़मीर बेच दें।
गुजरात में इस महीने के अंत में दो चरणों में होने वाले स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का काम पूरे उरूज पर पहुंच चुका है। स्थानीय निकाय चुनाव 21 और 28 फरवरी को दो चरणों में होने वाले हैं। छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे और 28 फरवरी को नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के चुनाव होंगे। पहले चरण के परिणाम 23 फरवरी को और दूसरे चरण के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।