यूपी में एक दिन में आये कोरोना के 3000 नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मामलो की बढ़ती तादाद के बीच आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3260 नए मामले सामने आये हैं। आज आये नए मामलो के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलो की संख्या 23921हैं। अब तक 41641 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 1426 की मौत हो चुकी है। रविवार को भी 39 मरीजों ने दम तोड़ा, जबकि 1741 को डिस्चार्ज किया गया है।
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2984 नए मामले आये थे। प्रदेश के अवस्थापान और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि अब तक प्रदेश में 18,34,397 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
वहीँ दूसरी तरफ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद 14 लाख के पार हो गई है। रविवार के नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से देश में अब तक 14,11,954 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 1,132 नए मामले और 11 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 36,430 है जिसमें 9,852 सक्रिय मामले और 624 मौतें शामिल हैं :राज्य स्वास्थ्य विभाग
गोवा में आज कोरोना के 175 नए मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,861 है, जिनमें से 1,549 मामले सक्रिय हैं और 3,277 रिकवर हुए हैं। मरने वालों की संख्या 35 है :राज्य स्वास्थ्य विभाग
मणिपुर में आज कोरोना संक्रमण के 59 नए मामलों की रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,235 हो गई है। सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 714 और 1521 है :राज्य सरकार
चंडीगढ़ में आज कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए; केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 887 है :स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़
हरियाणा में आज कोरोना संक्रमण के 794 नए मामले सामने आए; राज्य में कुल मामलों की संख्या 31,332 हो गई है। जिसमें 6,556 सक्रिय मामले हैं; मरने वालों का आंकड़ा 392 है :राज्य स्वास्थ्य विभाग
मुंबई में आज कोरोना के1115 पॉजिटिव मामले,1361 रिकवरी/डिस्चार्ज और 57 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले बढ़कर 1,09,096 हो गए, जिनमें 80,238 रिकवरी और डिस्चार्ज के साथ 6090 मौतें शामिल हैं :नगर निगम ग्रेटर मुंबई
पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के 534 नए मामले दर्ज किए गए। अब कुल मामलों की संख्या 13,218 है जिसमें 4,102 सक्रिय मामले, 8,810 डिस्चार्ज मामले और 306 मौतें शामिल हैं :सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब सरकार
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 9,431 नए मामले और 267 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,75,799 हो गई है, जिसमें 1,48,601 सक्रिय मामले और 2,13,238 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। राज्य में रिकवरी रेट 56.74% है :राज्य स्वास्थ्य विभाग