पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,767 नए मामले, 147 की मौत

नई दिल्ली। सरकार के दावों के विपरीत देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना संक्रमण के 6,767 नए मामले सामने आये हैं जबकि 147 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है। जिसमें से 73,560 सक्रिय मामले हैं, 54,441 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है।
ओडिशा में कल सामने आए कोरोना वायरस के 67 नए मामलों के बाद अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,336 हुई: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 52 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 6794 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
तेलंगाना में शनिवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 52 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 25 ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल मामले 1813 हो गए हैं, जिसमें 1068 ठीक/डिस्चार्ज और 49 मौतें शामिल हैं: तेलंगाना सरकार
पश्चिम बंगाल में शनिवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले पाए गए; 60 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया और 4 की आज मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3459 हो गई है, जिसमें 1341 डिस्चार्ज और 201 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में 2608 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, 60 मौतें भी हुई हैं और 821 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल मामले अब 47190 हो गए हैं, जिनमें 1577 मौतें और 13404 डिस्चार्ज शामिल हैं। वहीं अकेले मुंबई में 1566 नए मामले और 40 मौतें दर्ज की गई हैं, मुंबई में मामलों की कुल संख्या 28,634 हो गई है।