इटली में एक ही दिन में कोरोना से 919 मौतें, मरीजों की संख्या हुई 86,498

इटली में एक ही दिन में कोरोना से 919 मौतें, मरीजों की संख्या हुई 86,498

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे इटली के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी तबाही लेकर आया। इटली में एक ही दिन में कोरोना संक्रमित 919 लोगों की मौत की खबर आई है वहीँ अब मरीजों की संख्या बढ़कर 86,498 हो गई है।

इससे पहले इटली में गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से इटली में अब तक मृतकों की संख्या 9,134 पहुंच गई है।

वहीँ दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आये 25000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर मौतें यूरोप में हुई हैं। शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएफपी ने आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में अमेरिका अब चीन से भी आगे निकल गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में अब तक 83,500 से अधिक पॉजिटिव केस पाये गये है। यह किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका चीन (81,782 मामले) और इटली (80,589) से आगे निकल गया है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital