तबलीगी जमात के मर्कज़ आये 200 लोगों को कोरोना जांच के लिए भेजा गया

तबलीगी जमात के मर्कज़ आये 200 लोगों को कोरोना जांच के लिए भेजा गया

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक धर्मिक सभा में भाग लेने वाले करीब 200 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका के बाद इन लोगों की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन इलाके में तब्लीकी जमात के मर्कज़ से करीब दो सौ लोगों को जांच के लिए भेजा गया है। इनमे 15 देशों के 100 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमण की आशंका वाले 200 लोगों को अलग अलग अस्पतालों में जांच चल रही है। इन लोगों का कोरोना टेस्ट होगा। अगर इनका टेस्ट निगेटिव आता है तो फिर भी इन्हें क्वारनटीन किया जा सकता है।

मामला उस समय प्रकाश में आया जब निजामुद्दीन मर्कज़ में रुके तमिलनाडु के एक 64 वर्षीय शख्स की रविवार को मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि तबलीकी जमात के मर्कज़ में विभिन्न देशो से आये करींब 100 अनुयायी भी मौजूद हैं।

पुलिस मुताबिक मर्कज़ पर आयोजित एक धार्मिक सभा में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन से आये करीब सौ लोग भी शामिल हुए थे। इसके अलावा 100 लोग देश के अलग अलग इलाको से आये हुए थे। फिलहाल इन लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

साउथ ईस्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान धार्मिक सभा आयोजित करने को लेकर नोटिस दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है। आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

निजामुद्दीन मरकज के प्रवक्ता मो. शोएब ने कहा, “कुछ लोगों में सर्दी और बुखार सहित कई स्वास्थ्य परेशानी दिखाई देने के बाद हमने रविवार को प्रशासन को इन नामों की सूची प्रदान की थी। इनमें कुछ लोग विदेश यात्रा से लौटे थे। अभी तक कोई कोविड-19 केस की पुष्टि नहीं हुई है।”

लोकनायक अस्पताल के मुताबिक कोरोना संक्रमण की आशंका वाले 174 लोगों को जांच के लिए भर्ती किया गया है। इनमे 163 संदिग्ध निजामुद्दीन मर्कज़ से लाये गए थे। वहीँ आज 34 और लोगों को भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते भर्ती कराया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital