उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका: ग्वालियर पूर्व में 200 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी छोड़ने का एलान करते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
आज भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वालो में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी शामिल हैं। इनमे जयसिंह राठोर भगत सिंह मंडल के अध्यक्ष हैं।
भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले सभी युवा कार्यकर्ताओं को आज जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। ग्वालियर इलाके में बीजेपी के लिए ये दूसरा झटका है। इससे पहले सिंधिया परिवार के करीबी कई बार के विधायक बालेंदु शुक्ला ने भी अभी हाल ही में बीजेपी छोड़ने का एलान करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ‘ग्वालियर पूर्व में 200 भाजपा कार्यकर्ता , कांग्रेस में शामिल। सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है। आप और हम मिलकर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।’
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन राज्य में कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी राजनैतिक दल इलेक्शन मोड में आ गए हैं।