कई जगह लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, 24 घंटे में आये कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हुई। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है। देश में कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
कोरोना संक्रमित मामलो में बढ़ोत्तरी को देखते हुए कई राज्यों में चुनिंदा शहरो में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। कल महाराष्ट्र में कोरोना के 56,286 नए मामले सामने आए थे।
उत्तर प्रदेश के पांच जिलों लखनऊ, गाज़ियाबाद, नोएडा, प्रयागराज और वाराणसी में रात का कर्फ्यू लगाया गया है। नोएडा के ADCP, रणविजय सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। हमने यहां धारा 144 भी लागू किया है। कोई अगर निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ मुंबई, पुणे, नागपुर और महाराष्ट्र के सभी शहरों और जिलों में सोमवार सुबह सात बजे तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। इन जगहों पर सोमवार तक रात्रि कर्फ्यू के अलावा सप्ताहांत लॉकडाउन भी लागू रहेगा। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए हैं। 36,130 लोग डिस्चार्ज हुए और 376 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसकी सीमाएं नौ से 19 अप्रैल को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सील रहेंगी।
मध्यप्रदेश में भोपाल सहित राज्य के सभी शहरों में आज यानी शुक्रवार शाम छह बजे से 60 घंटे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,324 नए मामले सामने आए हैं। 2,296 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में रात्रि का कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,021 नए मामले सामने आए हैं। 2,197 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कर्नाटक के मैसूर, मंगलुरू, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुर, उडुपी और मणिपाल सहित अन्य जिलों के साथ बंगलूरू में 10 अप्रैल से रात्रि कर्फ्यू लागू करने का एलान किया गया है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,570 नए मामले सामने आए हैं। 2,393 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,40,41,584 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,64,205 सैंपल कल टेस्ट किए गए।