24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17हज़ार से अधिक मामले, 407 की मौत

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17हज़ार से अधिक मामले, 407 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,90,401 है जिसमें 1,89,463 सक्रिय मामले, 2,85,637 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 15,301 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 25 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 77,76,228 है और 25 जून को 2,15,446 सैंपलों का टेस्ट किया गया।

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं,पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4516 है और कुल 56 मौतें हुई हैं: महाराष्ट्र पुलिस

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,365 नए मामले सामने आए हैं और 58 मौतें हुईं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,990 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,060 है: ग्रेटर मुंबई नगर निगम

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 91 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 1की मौत हुई है। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,387 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

कल राज्य में कोरोना संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,180 है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 839 हो गई है, जिसमें 345 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में कल शाम तक कोरोना वायरस के 49 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,691 हो गई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 36 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में क्लबों, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल को खोलने की अनुमति दी। शॉपिंग मॉल के अंदर गेमिंग आरकेड, बच्चों के प्ले एरिया बंद रहेंगे। स्पोर्टिंग काम्पलेक्स एवं स्टेडियम में सिर्फ खेल गतिविधियां हो सकेंगी, दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ परिवहन आयुक्त ने राज्य में जिलों के भीतर और अंतर-ज़िला आवागमन के लिये यात्री बसों को तत्काल प्रभाव से संचालन की अनुमति दी है। यात्री बसों के संचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) का पालन करना होगा।

गोवा में कल शाम तक कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 995 हो गई है जिसमें 658 सक्रिय मामले, 335 ठीक हो चुके मामले और 2 मौतें शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital