कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 8,909 मामले, कुल आंकड़ा दो लाख के पार

कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 8,909 मामले, कुल आंकड़ा दो लाख के पार

नई दिल्ली। देश में जहाँ एक तरफ अनलॉक -1 के तहत दुकाने और सार्वजनिक स्थलों को खोलने का एलान किया गया है वहीँ कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आये हैं और 217 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,07,615 है, इसमें 1,01,497 सक्रिय मामले,1,00,303 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 5,815 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 41,03,233 सैंपल टेस्ट हुए हैं, इनमें से 1,37,158 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है।

असम में कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले दर्ज किए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 1561 हो गई है, जिसमें 337 ठीक और चार मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1217 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

राजस्थान में कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,475 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,766 है, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 203 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 47 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पुलिस कर्मियों की कुल संख्या अब 2,556 हो गई है: महाराष्ट्र पुलिस

दिल्ली में अब कंटेनमेंट ज़ोन की कुल संख्या 158 है, अब तक 58 ज़ोन को डी-कंटेन किया गया है: दिल्ली सरकार

झारखंड में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 726 हो गई है। अब तक 320 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 401 है, मौत का आंकड़ा 5 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital