पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1975 नए मामले, 47 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1975 नए मामले, 47 की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 1975 नए मामले सामने आये हैं, वहीँ 47 लोगों की मौत की खबर है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 26917 हो गई है, 20177 सक्रिय मामले हैं, अब तक 826 लोगों की मौत हुई है, 5913 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं।

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले और 1 मौत दर्ज की गई है, कुल मामलों की संख्या 1,885 और मौतों की संख्या 24 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 838 है।

झारखंड में आज कोरोना संक्रमण के 9 और मामले सामने आए हैं; सदर अस्पताल स्टाफ के 4, हिंदपीरी में 3 और गढ़वा से 2 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कुल मामले अब 82 हो गए हैं।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 296 मामले हैं, जिनमें से 94 सक्रिय मामले हैं। इस बीमारी के कारण अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में मामलों की डबलिंग रेट 18 दिन है।

पंजाब में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 313 तक पहुंच गई है, जिसमें से 84 ठीक हो चुके हैं और 18 मौतें शामिल हैं। SAS नगर में 69, जालंधर में 69 और पटियाला में 61 मामले सामने आए हैं। आज राज्य में कुल 5 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया; जिनमें से 3 मामले जालंधर, 1 SBS नगर और 1 लुधियाना से सामने आया है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 230 नए मामले मिले और 18 मौतें हुईं। अब तक कोरोना के कारण राज्य में कुल 155 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 3301 हो गए हैं, जिसमें 313 ठीक / डिस्चार्ज शामिल हैं।

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए हैं और 19 मौतें हुईं हैं, कुल मामलों की संख्या 8068 और मरने वालों की संख्या 342 हो गई है, 112 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, अब तक कुल 1188 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के 15 और मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 274 हो गई है।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 2090 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इंदौर में 1176 मामले और 57 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि भोपाल में 415 मामले और 9 मौतें हुई।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 461 हो गई है, मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। वहीँ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना के 6 और पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 160 से बढ़कर 166 हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 40 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 13 सक्रिय हैं, 22 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1 व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के अंदर 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 503 हो गई है है, इसमें 19 मौतें और 182 डिस्चार्ज शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर से पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 29 और मामले सामने आए हैं। सभी 29 मामले कश्मीर डिवीजन के हैं। कुल मामलों की संख्या अब 523 पहुंच गई है, जिसमें से 466 मामले कश्मीर घाटी से और 57 जम्मू संभाग से हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital