कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद हुई 19 लाख के पार, पढ़िए- देशभर का हाल
![कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद हुई 19 लाख के पार, पढ़िए- देशभर का हाल](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/03/covid-19-update-1.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
नई दिल्ली। देश में तेजी से रफ़्तार पकड़ रहे कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद अब बढ़कर 19 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 52,509 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, वहीं 857 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल केस 19,08,254 हो चुके हैं।
वहीँ 24 घंटे में 857 मौतों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 39,795 हो गया है। देश में रिकवरी रेट फिलहाल 67.19% चल रहा है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.47% है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,619 नए मामले और 100 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुल मामले 1,51,449 हो गए हैं, जिनमें 74,679 डिस्चार्ज और 2,804 मौतें शामिल हैं :राज्य स्वास्थ्य विभाग
पंजाब में कोरोना के 894 नए मामले और 29 मौतें दर्ज की गई, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 19,856 है जिसमें 6,422 सक्रिय मामले, 491 मौतें और 12,943 डिस्चार्ज शामिल हैं :राज्य स्वास्थ्य विभाग
आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 246 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 8254 हो गई है :राज्य नियंत्रण कक्ष
जम्मू और कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 559 नए मामले सामने आए हैं; जिसमें जम्मू संभाग से 96 और कश्मीर संभाग से 463 मामले हैं। कुल 22955 मामलों में से 7285 सक्रिय मामले और 426 मौतें हैं :जम्मू और कश्मीर सरकार
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1076 मामले सामने आए, कुल मामले 1,40,232 हो गए हैं। 11 मरीजों की मौत भी हुई है जिससे कुल मौत का आंकड़ा 4044 हो गया है। एक्टिव मामलों की संख्या 10,072 है। अब तक 1,26,116 लोग रिकवर हुए हैं :दिल्ली सरकार
केरल में आज कोरोना वायरस के1195 नए पॉजिटिव मामले, 971 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज की गई हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 11167 है: केरल CM पिनाराई विजयन
तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,175 नए मामले सामने और 112 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामलों की कुल संख्या 2,73,460 हो गई है जिनमें 54,184 सक्रिय मामले, 4,461 मौतें और 2,14,815 डिस्चार्ज शामिल हैं :राज्य स्वास्थ्य विभाग
मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिससे कुल मामलों की संख्या 2589 हो गई है, जिसमें 77 सक्रिय मामले और 2254 डिस्चार्ज शामिल हैं :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 286 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,432 हो गई है जिसमें 1,721 सक्रिय मामलों, 2,646 रिकवरी मामले और 65 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय, पुडुचेरी