24 घंटे में कोरोना के 6,566 नए मामले, 194 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले, 67,692 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 4,531 मौतें शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 276 हो गई है, इसमें 201 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर.डी. धीमान
ओडिशा में आज कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,660 हो गई है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 131 मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं, कोरोना से आज 4लोग ठीक हो चुके हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7947 हो गई है, जिसमें 179 मौतें, 4566 ठीक और 3913 डिस्चार्ज शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं, 45 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,841 हो गई है, इसमें 1,958 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 59 मौतें शामिल हैं: राज्य कमांड कंट्रोल रूम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थति पर ‘COVID-19 प्रबंधन टीम-11’ के साथ समीक्षा बैठक की।
चंडीगढ़ के बापू धाम कॉलोनी में कोरोना वायरस के 6 और मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 288 हो गई है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 458 हो गई है, इसमें 263 सक्रिय मामले, 191 ठीक / डिस्चार्ज और 4 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
मुंबई में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 1044 नए मामले सामने आए हैं और 32 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 33,835 हो गए हैं और कुल1097 मौतें हुई है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)