24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,609 नए मामले, 132 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच पिछले 24 घंटे में 5,609 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 132 व्यक्तियों की मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले देश में कुल मामलों की संख्या अब 1,12,359 हो गई है, जिसमें 63,624 सक्रिय मामले और 3,435 मौतें शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1,03,532 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 26,15,920 सैंपल की जांच की गई है।
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना संक्रमण के 83 और नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,098 हो गई है, जिसमें 2,527 सक्रिय मामले और 150 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
असम के बारपेटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। मरीज़ कोकराझार क्वारंटाइन सेंटर में है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 189 है जिसमें 48 ठीक, 4 मौतें और 3 माइग्रेट शामिल हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपने दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि विश्व की कुल जनसंख्या के आधार पर आंकलन करे तो एक लाख की आबादी पर 62 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि देश में यह संख्या 7.9 लोगों की है। आगे उन्होंने कहा कि 15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दुनियाभर में प्रति लाख आबादी पर 4.2 लोगों की मौत हुई है। जबकि भारत में प्रति लाख की जनसंख्या पर 0.2 लोगों की मौत हुई है।