देशभर में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 49447 नए मामले

देशभर में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 49447 नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी पकड़ रही है और देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के पचास हज़ार से अधिक मामले सामने आये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 77.3% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में हैं। कोरोना वायरस के 59.36% सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले प्रतिदिन 50,000 के करीब होने जा रहे हैं। कड़े कदम उठाने के सिवा और कोई पर्याय नहीं है।आंकड़े बढ़ते रहे तो बेड की कमी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कल अधिकारियों के साथ बैठक की। जो भी निर्बंध लगाना है 2 दिन के बाद सरकार निर्णय लेगी।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई। 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,69,59,192 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,46,605 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

क्या है देशभर का हाल:

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 49,447 नए मामले, 37,821 रिकवरी और 277 मौतें दर्ज़ की गई।

तमिलनाडु: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,446 नए मामले सामने आये हैं, राज्य में 1,834 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज़ की गई है।

मध्य प्रदेश: पिछले 24 घंटों में 2839 नए कोविड ​​मामले सामने आये हैं, जबकि 1791 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज़ की गई। मध्य प्रदेश के इंदौर में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को पुलिस अस्थाई जेल भेज रही है। इंदौर DIG ने बताया, “जो लोग मास्क और कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, पुलिस उन्हें खुली जेल भेज रही है। सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करे। यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

हरियाणा: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1959 नए मामले, 1184 रिकवरी और 10 मौतें रिपोर्ट की गई।

पंजाब: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,705 नए ​​मामले सामने आए हैं। 2,781 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,398 नए मामले सामने आये हैं, 787 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई।

उत्तराखंड: पिछले 24 घंटों में 439 नए कोविड ​​मामले सामने आये हैं, 176 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई।

दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,567 नए मामले आये हैं, वहीँ 2,904 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज़ की गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.1% है। दिल्ली और पूरे देश में अभी कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। हम देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। हम ट्रेसिंग भी कर रहे हैं और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनके पूरे परिवार की टेस्टिंग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,290 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 16,496 है। संक्रमण से अब तक 8,850 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कल प्रदेश में 1,66,110 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 76,000 टेस्ट RT-PCR से किए गए।

कोरोना संक्रमण को लेकर हरकत में आई यूपी सरकार:

वहीँ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, प्रदेश सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य महकमे और गृह विभाग को सतर्क किया गया है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराएं। अभी यहां लॉकडाउन की स्थिति नहीं है। ऐसी स्थिति आएगी तो विचार किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital