पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1897 नए मामले, 73 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1897 नए मामले, 73 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलो का आना लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 1897 नए मामले सामने आये हैं और 73 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 73 मौतें और 1897 नए मामले सामने आए हैं, भारत में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31332 हो गई है जिसमें 1007 मौतें, 7695 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है।

राजस्थान में 19 और नए मामले आये सामने:

राजस्थान में 19 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, अब राज्य में कोविड के कुल मामले 2383 है। 19 नए मामले-जयपुर से 5, अजमेर से11 , उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

ओडिशा में एक और व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई:

भुवनेश्वर में 77 वर्षीय एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। वह पिछले पॉजिटिव केस का करीबी संपर्क है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 119 हैं: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें:

देश में लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। बॉर्डर पर लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच की गई। आस-पास के प्रदेशों एवं जिलों से फरीदाबाद में प्रतिदिन आवागमन करने वाले सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को केवल आज दोपहर 12 बजे तक पहचान पत्र के जरिए आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

आस-पास के जिलों एवं प्रांतो में कार्यरत फरीदाबाद एवं दिल्ली में कार्यरत डॉक्टरों,पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल में ही अपने रहने की व्यवस्था करनी होगी। आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी।यह3मई तक प्रभावी होंगे।- यशपाल, उपायुक्त(DC),हरियाणा

उत्तर प्रदेश में 20 पॉजिटिव मिले:

उत्तर प्रदेश में लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया है कि 725 नमूनों में से 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मामलों में लखनऊ के चार, आगरा के नौ और फिरोजाबाद के सात मामले शामिल हैं।

पुणे में 8 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित:

पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र शिस्वे ने बताया कि पिछले दो दिन में 8 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर तैनात कुछ पुलिस वालों की भी जांच की गई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital