कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में मामले में चीन के करीब पहुंचा भारत
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,967 नए मामले सामने आये हैं और 100 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में 3,967 की बढ़त हुई है और 100 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 81,970 है(इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920ठीक हो चुके/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 2,649मौतें शामिल हैं।
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चीन के करीब पहुंच गई है। चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या 82,933 है जबकि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 81,970 हो गई है। चीन में भारत से 963 मामले ज्यादा हैं। भारत में अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आज 55 और केस सामने आए हैं। अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है और 1,818 सक्रिय मामले हैं :राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
ओडिशा में 14 मई को राज्य में कोरोना वायरस के 61 पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 672 है, इसमें 158 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 3 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, ओडिशा
राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनें दादरी रेलवे स्टेशन और दनकौर रेलवे स्टेशन से चलेंगी। 16 मई को प्रवासी मजदूरों के लिए 4 ट्रेनें चलेंगी: जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर
पंजाब: पंजाब सरकार से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद अमृतसर में लोग खरीदारी करते दिखे।
गुजरात के अहमदाबाद में एक हफ्ते बाद आज दुकानें खुलीं, लोग खरीदारी करते दिखे। अहमदाबाद नगर निगम ने आदेश जारी कर 7 मई से 15 मई सुबह 6 बजे तक दवाई और दूध की दुकानों को छोड़ कर बाकी सभी दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया था।